छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, मानसून में सामान्य से 18 फीसदी कम बरसे बादल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, आज व कल मैदानी व मध्य पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक राज्य के सभी भागों में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। उधर, जल्द प्रदेश से मानसून विदा होने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दाैरान नयना देवी में 84.2, बीबीएमबी 52.4, रायपुर मैदान 51.2, ओलिंडा 28.6, ऊना 23.4 व ब्राह्मणी में 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रदेश की राजधानी शिमला में आज माैसम साफ बना हुआ है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.2, सुंदरनगर 18.1, भुंतर 18.2, कल्पा 9.2, धर्मशाला 16.4, ऊना 19.2, नाहन 21.2, केलांग 7.4, पालमपुर 15.0, सोलन 17.4, मनाली 13.5, कांगड़ा 19.0, मंडी 19.7, बिलासपुर 21.6, चंबा 17.9, डलहाैजी 12.9, कुकुमसेरी 8.4, समदो 12.3, कसाैली 15.5, पांवटा साहिब 23.0, देहरा गोपीपुर 22.0, ताबो 6.3 व सैंज में 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  APL परिवारों के लिए खुशखबरी: राशन की मात्रा में नहीं होगी कटौती; अक्टूबर माह में इतना मिलेगा चावल और आटा

इस मानसून सीजन में सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में 28 सितंबर तक सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। चंबा में सामान्य से 18, हमीरपुर 28, कांगड़ा 3, किन्नाैर 21, कुल्लू 19, लाहाैल-स्पीति 69, मंडी 1, सिरमाैर 2, सोलन 21 व ऊना में 30 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर व शिमला जिले में ही सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  APL परिवारों को मिलने वाले सस्ते राशन में कटौती, केंद्र ने अक्टूबर महीने के कोटे पर लगाया कट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *