मां की ममता हुई शर्मसार, बरमाणा में सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर पड़ा मिला नवजात शिशु

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बरमाणा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी के ढेर पर पड़ा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के गांव बरमाणा में अज्ञात लोगों द्वारा सड़क के पास एक मिट्टी के ढेर में नवजात बच्चा बिना कपड़ों के फैंक दिया गया, जिसे कुछ देर बाद वहां से गुजर रही एक महिला ने उठाया और इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य जांचा और पाया कि बच्चा स्वस्थ है। चिकित्सकों ने उसे अगले कुछ घंटों तक ऑब्जर्वेशन पर रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

बिलासपुर से समाजसेवी सीमा संख्यान ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए या फिर मजबूरी के चलते नवजात शिशुओं को इस तरह छोड़ जाते हैं, जोकि सरासर गलत है। ऐसे लोगों को ढूंढकर उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य कोई भी इस तरह के कृत्य को अंजाम ने दे सके। गौरतलब है कि नवजात शिशु को कुछ घंटों तक चिकित्सकों की देखरेख में रखने के पश्चात चाइल्ड वैल्फेयर सोसायटी को सौंपा जाएगा ताकि उसकी अच्छे से परवरिश हो सके। इसके पश्चात अगर कोई दंपति बच्चे को गोद लेना चाहेगा तो बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से सभी औपचारिकताएं पूरी कर बच्चा गोद ले पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *