नैनीताल ब्रेकिंग: बहन को बाघ से बचाने के लिए शेरनी की तरह भिड़ गई बहन, घायल लीला को देखकर बनी रणचंडी

नैनीताल। रामनगर के वनग्राम आमडंडा खत्ता की महिला अपनी छोटी बहन की जिंदगी बचाने के लिए जान की परवाह किए बगैर बाघ से भिड़ गई। बहन को लहूलुहान हालत में देख महिला ने मानो रणचंडी का रूप धर लिया और टाइगर को भगाकर ही दम लिया। घायल महिला की हालत अब ठीक है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

जून की शाम को करीब 5.30 बजे लीला देवी पत्नी कामदेव उम्र 40 वर्ष अपनी बड़ी बहन तारा देवी और एक अन्य महिला सरस्वती देवी के साथ रिगोड़ा के पास नेशनल हाईवे के किनारे घास काट ही रही थी, तभी वहां घात लगाए बैठे बाघ ने लीला देवी पर हमला कर दिया था। बाघ लीला देवी को घसीटकर जंगल में ले जाने लगा तभी बड़ी बहन तारा देवी ने हिम्मत दिखाई और बहन की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई।

बाघ ने गुर्राकर डराने का भी किया लेकिन तारा ने पास में पड़ी लकड़ियों से उस पर हमला बोल दिया। बाघ भी तारा देवी के हिम्मत के आगे हार गया और लीला देवी को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। लीला देवी अब ठीक है और बड़ी बहन तारा देवी की शुक्रगुजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *