नालागढ़ के विश्राम गृह में लगाया फ्री हेल्थ कैम्प, जनरल चेकअप के अलावा आँखों का भी किया चेकअप

नालागढ़। एक्स सर्विस मैन लीग ने सामाजिक कार्य के तहत संतोख हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सहयोग से नालागढ़ के ई०सी०एच०एस मेंबर्स के लिए फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में संतोख हॉस्पिटल चंडीगढ़ से चार डॉक्टर के साथ टीम ने आये हुए मेंबर्स का हेल्थ चेकअप किया इस कैम्प में बीपी,शुगर,के अलावा आँखों की भी जाँच की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज: हनुमान चालीसा का पाठ करेगी देवभूमि संघर्ष समिति मंदिरों में आज

ईएक्सवी सर्विस मैन लीग के अध्यक्ष शिव लाल ने बताया कि ई०सी०एच०एस मेंबर्स के लिए संतोख हॉस्पिटल चंडीगढ़ के डॉक्टर्स द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप किया गया और उनको गाइड किया गया शिव लाल ने कहा की आर्मी के आलावा अधिकारियों से लंबे समय से नालागढ़ में ई०सी०एच०एस की सुविधा व सीएसडी कैंटीन खोले जाने की माँग कर रहे है इस सुविधा के लिए एक्स सर्विस मैन की फ़ैमिली को चण्डी मंदिर जाना पड़ता है जबकि एक्स सर्विस मैन में कुछ ऐसे है जिनकी उम्र 65 साल से अधिक हो गई है और आना जाना उनके लिए मुश्किल हो जाता है जबकि बीबीएन सबसे बड़ा फार्मा हब है और नालागढ़ सेंटर पॉइंट है यहाँ सीएसडी कैंटीन व ई०सी०एच०एस डिस्पेंसरी खुलनी चाहिए उन्होंने कहा की वह और कैप्टन कमल बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी मिलने गये और उनके समक्ष अपनी समस्या रखी उन्होंने कहा की एक्स सर्विस मैन लीग कैंटीन व ई०सी०एच०एस की सुविधा के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी जब तक ये सुविधा नालागढ़ को ना मिल जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कुल्लू न्यूज: आखाड़ा बाजार में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, मस्जिद के खिलाफ नाटी डाल किया विरोध प्रदर्शन, शहर में धारा 163 लागू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *