हम नहीं सुधरेंगे : चोरी और चिट्टा तस्करी का आरोपी एक बार फिर चिट्टे के साथ अरेस्ट
सोलन। पुलिस की सपेशल डिटेक्शन टीम ने सात ग्राम चिट्टे के साथ एक स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया है। युवक कसौली के मांडोधार क्षेत्र के थड़े का ठाकुर गांव का रहने वाला बताया गया है। गिरफ्तार युवक इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ धर्मपुर थाने में चोरी और चिट्टा तस्करी के मामले दर्ज हैं।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम कल जब पुलिस थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त पर निकली थाी तो गुप्त सूचना मिली कि एक स्कूटी पर सवार युवक चिट्टे की खेप लेकर आ रहा है।
इस सूचना पर पुलिस की टीम ने फ्लाईओवर रेलवे फाटक के समीप नाकाबन्दी करके आने जाने वाले वाहनों की तलाशी करनी शुरू कर दी। कुछ देर में स्कूटी एचपी-64बी-8940 पर सवार होकर एक युवक वहां पहुंचा। पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली तो उसे हवाले से सात ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज उर्फ पंकू बताया। पंकज कसौली के मांडोधार के थड़े का ठाकुर गांव का रहने वाला है। 25 वर्षीय पंकज को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया गया है। गिरफतार पंकू से गहनता से पूछताछ की जा रही है ।
एसपी के अनुसार जांच के दौरान यह भी पाया गया कि पंकज पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना धर्मपुर में एक चोरी का मामला दर्ज है।
जिसमें 95 हजार रुपये के सामान क चोरी हुई थी। इसके अलावा मादक पदार्थ अधिनियम में के तहत वह 5.37 ग्राम चिट्टे के साथ पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसे आज अदालत में पेश किया गया।