सोलन न्यूज : धूं-धूं कर जले रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले

सोलन। सोलन समेत आसपास के क्षेत्रों में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सोलन के ठोडो मैदान में असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व में हजारों लोग शामिल हुए।

भगवान श्रीराम व उनकी सेना द्वारा रावण सेना को समाप्त करने के बाद रावण उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाथ के पुतले धू-धू कर जल उठे। श्रीराम के जयघोष के बीच अधर्म के इस खात्मे की गवाह जनता ही नहीं, स्वास्थ्यमंत्री, जिला उपायुक्त व हजारों की संख्या में लोग बने ।

शनिवार को ठोडो मैदान पर नगर निगम की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दशहरा मेले का आयोजन किया गया। मेघनाथ, कुंभकरण, रावण के पुतलों को मैदान में दोपहर बाद स्थापित करना शुरू कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

युवाओं की टीम ने शाम ढलते ही मेला स्थल पर रंगबिरंगी आतिशबाजी करके आकर्षण बटोरा। इसी बीच जगदंबा रामलीला मंडल गंज बाजार की ओर से आयोजित शोभायात्रा में भगवान राम की सेना यहां पहुंची, जहां रावण सेना के साथ राम सेना का युद्ध हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

इसमें मेघनाथ, कुंभकरण, रावण व उसकी सेना श्रीराम सेना के हाथों मारी गई। इसके बाद रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन होते ही आतिशबाजी का नजारा आकर्षक रहा। प्रत्येक पुतला दहन के बाद करीब 10 मिनट तक पटाखों की आवाजें गूंजती रही।

नगर व आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने दशहरा मेले का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कबीना मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, डीसी मनमोहन शर्मा, एसपी गौरव सिंह तमाम विभागों के प्रमुख, गणमान्य लोगों के अलावा हजारों की संख्या में नगरवासियों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *