केदारनाथ उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

देहरादून। आखिरकार प्रदेश कांग्रेस ने केदारनाथ सीट पर विधानसभा उप चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देश पर पीसीसी अध्यक्ष की ओर से खटीमा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और झबरेड़ा विधायक बिरेन्द्र जाति को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केदारनाथ सीट पर शीघ्र ही उपचुनाव होना है। ऐसे में सत्ताधारी दल की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त करने के साथ ही मंत्रियों तक को मोर्चे पर उतारा गया है। वहीं इस मामले कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही थी। अब पार्टी ने अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाया है।

शूलिनी माता से जुडे 6 रहस्य। क्या है गर्भग्रह में रखी 62 मूर्तियों का राज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

दो युवा नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दोनों नेता शीघ्र केदारनाथ विधानसभा पहुंचकर जिला ब्लॉक, नगर अध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए सभी से व्यक्तिगत मुलाकात कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

इसके बाद यह रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव को देखते हुए ब्लाक, नगर कांग्रेस के प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी गई है।

प्रभारियों को तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाकर शीध्र ही अपनी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रभारियों की रिपोर्ट पर प्रत्येक मंडल में एक मंडलम प्रभारी की नियुक्त की जाएगी। जो प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता से संवाद कर भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *