सोलन शहर में 35 रुपये किलो प्याज योजना का स्टाल शुरू
सोलन। आज वार्ड नंबर 9 में शूलिनी माता गेट के नजदीक भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के सहयोग से 35 रुपये किलो प्याज के हिसाब से वार्ड नंबर 9 में जनता को उपलब्ध कराया जाएगा गया।
विदित रहे कि बाजार में प्याज के दाम 70 रुपये किलो जा पहुंचा है। त्योहार सीजन में प्याज के ऊंचे होते दामों से आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना शुरू की है।
शूलिनी माता से जुडे 6 रहस्य। क्या है गर्भग्रह में रखी 62 मूर्तियों का राज
आज वार्ड नंबर 9 में लगभग 20 क्विंटल से अधिक प्याज की बिक्री की गई! जनता ने मोदी सरकार की इस पहल की विशेष कर महिलाओं ने सहराना की।
ऐसा नाचा कि याद आ गए चाचा
जनता में सस्ते प्याज खरीदने के लिए भारी उत्साह दिखाई दिया। यह भारत सरकार का उपक्रम है यह किसानों से सीधा प्याज खरीद कर उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाते हैं विशेषकर तब जब बाजार में दाम काफी ऊंचे हो।
आज शम पांच बजे शूलिनी गेट के पास इस कार्यक्रम का आयोजन वार्ड के पार्षद शैलेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, कमलेश कुमार, टेकचंद शर्मा, सुलक्षणा द्विवेदी आदि ने किया।