हल्द्वानी न्यूज : अब थानों व पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, बनेंगे संतरी और संभालेंगे यातायात

हल्द्वानी। नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर प्रदान करने तथा उनमें बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है।

जिसके तहत अब थानों और सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी व कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन कार्यालय व मदो में नियुक्त मुंशी व कर्मचारी क्वार्टर गार्द (संतरी ड्यूटी) भी करेंगे।


यातायात सैल व सीपीयू में नियुक्त मुंशी व कर्मचारी यातायात ड्यूटी पर भी लगाए जाएंगे। कल शाम एसएसपी ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

एसएसपी नैनीताल द्वारा आज सायं में यह आदेश सभी अधीनस्थ प्रभारियों को निर्गत किया गया है। इस आदेश के अनुसार कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से यह ड्यूटी उपरोक्तनुसार सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से ली जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

जिसकी समीक्षा एसएसपी नैनीताल स्वयं करेंगे। उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में समानता की भावना को विकसित करना तथा ड्यूटियों को रोटेशन वार लगाने पर बल देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *