सोलन ब्रेकिंग : परवाणू से सेब लेकर राउरकेला को रवाना हुआ ट्रक रास्ते से गायब, 15 दिन बाद मेरठ से चालक गिरफ्तार

सोलन। परवाणू से सेब की पेटियां लादकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ ट्रक आधे रास्ते से गायब हो गया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने गायब ट्रक के चालक को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के जयहिंद रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्वामी जिरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने 9 अक्टूबर को परवाणू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कंपनी में लगा रिंकू कुमार का ट्रक संख्या यूपी 81एफटी 3742 एक अक्टूबर को परवाणू से सेब की 476 पेटियां लेकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ था।

ऐसा भोला बच्चा देखा है कहीं

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

ट्रक को राजू नामक ट्रक चालक चला रहा था। यह गाडी पांच अक्टूबर से पहले अपने गन्तव्य पर पहुंच जानी थी, परन्तु उपरोक्त गाड़ी 9 अक्टूबर तक भी वहां पर न पहुंची।

जब उन्होंने चालक व ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों के फोन भी स्विच ऑफ आने लगे। उसने अमानत में खयानत के संदेह के चलते पुलिस के रिपोर्ट दी।

जब मुर्दा बोल उठा 🤔 #shorts #waitforend

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार


उन्होंने बताया कंपनी के मालिक की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुये ट्रक चालक राजीव कुमार उर्फ राजु चौधरी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। वह 55वर्षीय राजू गाधवपुरम से०-01 दिल्ली रोड, मेरठ का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

उसे 15 अक्अूबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। उसके अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। कल उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया और गायब ट्रक के बारे में जानकारी लेने के लिए अदालत से पुलिस रिमांड की दरख्वास्त दी गई। अदालत ने उसे चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। राजू से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *