लालकुआं ब्रेकिंग : नकली नोट मामले में तीन और सहयोगियों की गिरफ्तारियां

लालकुआं। नकली नोटों के गिरोह के आठ सदस्यों को दबोचने के बाद अब पुलिस उनसे जुड़े तारों को खंगालने में जुटी है। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए नकली नोटों को चलाने की एवज में रुपये यहां से वहां पहुंचाने का काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपी अपनी पहचान छिपाकर आन लाइन गेम एप्स की मदद से इस धनराशि को इधर से उधर करते थे। इस मामले में पुलिस और जांच कर रही है।

जब मुर्दा बोल उठा 🤔 #shorts #waitforend


लालकुआं पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अब तक पुलिस नकली नोटों को आसपास के बाजार में खपाने के आरोप में 09 अक्टूबर, 13 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को कुल- 8 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके हवाले से 500-500 के तीन लाख 46 हजार पांच सौ मूल्य के नकली नोट बरामद कर चुकी है। आठों आरोपी फिलहाल जेल में हैं।


इस जांच को आगे बढ़ते हुए लालकुआं थाना प्रभारी डीआर वर्मा ने मामाले से जुड़े अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए जाल बिछाया था। इस बीच गिरफ्तार किए गए आरोपी शिवम वर्मा के बैंक खाते में हुए संदिग्ध ट्राॅन्जक्शन बावत बैंक प्रबन्धक द्वारा थाने में एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर के आधार पर लालकुओं पुलिस ने शिवम वर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया।

ऐसा भोला बच्चा देखा है कहीं


इस प्रकरण की जांच में पता चला कि शिवम वर्मा के खाते मे आई उक्त रकम रिहान, शाकिर खान एवं संदीप पंवार के माध्यम से आई थी। जांच में यह भी पता चला कि तीनों ने अपनी पहचान छिपाकर शिवम के खाते में ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से पैसे डाले। जिसके पश्चात तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : किताबों के साथ -साथ और भी बहुत कुछ होगा पंतनगर किताब कौतिक में


तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों से कमीशन के बेस पर लोगों से जीएसटी खातों का विवरण लेते हैं तथा अपना नाम पता छिपाकर उक्त खातों को आनलाईन गेमिंग एप बाइनेंस एप्प, 99 ईसीएच व टेलीग्राम ग्रुप बनाकर लगाते है तथा उनसे जो पैसा आता है वो इन खातो में लेते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगकर महिला को लगाया 233234 का चूना, दस लाख का लोन भी लिया

इस धनराशि को वे क्रिप्टो करेंसी में इन्वैस्ट करते हैं। पुलिस ने इस मामले में बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के रम्पुरा माफर निवासी रिहान,यहीं के शाकिर खान व  राजस्थान के चित्तौडगढ़ थाना क्षेत्र के चन्देरिया निवासी संदीप पंवार को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : पशुपालकों को दूध का बोनस बांटने पहुंचे लालकुआं विधायक को ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध, गाड़ी के आगे लेटे, बिष्ट बोले विपक्ष की साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *