सोलन ब्रेकिंग : वैगनआर में ढो रहे थे बड़ी मात्रा में चूरापोस्त, अफीम और चरस, दो गिरफ्तार

सोलन। बागा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की तलाशी के दौरान एक मारुति वैगनआर में बैठे दो लोगों के पास से भारी मात्रा में चूरा पोस्त, अफीम और चरस की खेप बरामद की है।

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पूर्व में भी बिलासपुर के बरमाणा व सोलन के बागा व दाड़लाघाट थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस अब उन्हें अदालत में पेश किया।


सोलन के एसपी गौरव सिं​ह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर को बागा थाना पुलिस को देर सायं एक वैगनआर के माध्यम से क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप के पहुंचने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने रात में मुमक चौक पर नाकेबन्दी करके आने वाले वाहनों की तलाशी का अभियानशुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

कुछ देर में एच०पी०-24 डी- 5368 मारूति वैगनार कार आते दिखी। पुलिस जवानों ने संकेत से वाहन को रोका और उसकी गहन तलाशी लेनी शुरू कर दी। वाहन में सवार दोनों लोगों को पुलिस ने नीचे उतार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। गाड़ी में बैठे दो व्यक्तियों ने अपना परिचय नाम अर्की के समत्याड़ी गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार यहं के बेरल क्षेत्र के होई गांव निवासी 37 वर्षीय मनोहर लाल के रूप में दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस को वाहन की तलाशी के दौरान 3 किलो से ज़्यादा चूरापोस्त, क़रीब 20 ग्राम अफीम व 54 ग्राम चरस बरामद हो गई। दोनों व्यक्ति नशे के इस सामान को वाहन में ढोने का न तो कोई प्रमाणपत्र पेश कर सके और नही कोई ठोस वजह उनके पास थी। नतीजतन दोनों को पुलिस ने नशे के सामान की तस्करी में गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मिली मारूति वेगनआर को पुलिस ने सीज कर दिया है।


एसपी के अनुसार जाँच के दौरान यह भी पाया गया कि गिरफतार दोनों आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

जिसमें आरोपी अनिल कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना बरमाणा व पुलिस थाना बागा में एक- एक मामला गारपीट का व दूसरे आरोपी मनोहर लाल के विरुद्ध पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक मामला लकड़ी चोरी के सन्दर्भ में पंजीकृत है। दोनों को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *