सोलन न्यूज : पुलिस ने दबोचा इस वर्ष का 37वां भगोड़ा अपराधी

सोलन। पुलिस ने इस वर्ष के 37वें उद्घोषित भगोड़े अपराधी को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सोलन की सदर थाना पुलिस ने 29 वर्षीय इस युवक को कंडाघाट से गिरफ्तार किया है। वर्ष 2014 में इस युवक पर मारपीट का आरोप लगा था अदालत से जमानत पर दूटने के बाद उसने फिर अदालत की ओर रुख ही नहीं किया। कई सम्मन जारी करने के बाद भी जब वह अदालत में पेश नहीं हुआ तो कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला


​एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 201 के मारपीट के एक मामले में सुबाथू रोड स्थित तार फैक्ट्री के नजदीक रहने वाले यमन गिल उर्फ अंशुल को उस वक्त जमानत मिल गई थी। लेकिन उसके बाद वह अदालत सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुआ।

बाद में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि आज सोलन की सदर थाना पुलिस ने उसे कंडाघाट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार


विदित रहे कि पुलिस ने नशा तस्करों, चोरों तथा भगौड़े अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने विगत करीब एक वर्ष की अवधि के दौरान ऐसे 36 भगौड़े अपराधियों को खोजकर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है जो अपराधिक वारदातों को अन्जाम देने के पश्चात कई सालों से पुलिस व अदालत की नजरों से छुपकर बैठे हुये थे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

इन सभी को अलग अलग अदालतों ने भगौड़ा घोषित कर रखा था। अंशुल के अन्य अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । अभियोग का अन्वेषण जारी है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *