नालागढ़ में वैक्सीनेशन : घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर लोग, कोरोना से बचने को नौकरी दांव पर
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में कोविड-19 को लेकर सिविल अस्पताल नालागढ़ में वैक्सीन लगवाने का काम जारी है, ऑनलाइन वैक्सीनेशन को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं और लोग वैक्सीन लगाने को लेकर उत्साह भी दिखा रहे हैं, इसी के चलते सिविल अस्पताल नालागढ़ में वैक्सीन लगाने को लेकर लोग आ रहे हैं, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ अस्पताल में ज्यादा होने के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोग प्रतिदिन अपनी कंपनियों से छुट्टी लेकर वैक्सीन लगाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम स्लो होने के चलते लोगों को घंटो घंटो लाइनों में खड़े होने के बाद वैक्सिंग मिल रही है। जिसको लेकर लोगों में रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि वैक्सीन लगाने को लेकर उनको घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है।
लोगों ने सरकार व स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन लगवाने को लेकर मांग करते हुए कहा है कि वैक्सीन को लेकर ज्यादा से ज्यादा स्वस्थ विभाग द्वारा टीमें लगाई जानी चाहिए ताकि लोगों को ज्यादा समय लाइनों में खड़ा न होना पड़े और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि वैक्सीन लगाने वाली टीमों को बढ़ाया जाए और लोगों को आ रही दिक्कतों से निजात दिलाई जाए।