नालागढ़ ब्रेकिंग : प्लासडा में कैनवीन दवा फैक्ट्री में केमिकल के टैंक में गिरे दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत

नालागढ़। यहां के प्लासडा में कैनवीन दवा फैक्ट्री में केमिकल के टैंक में गिरने के कारण दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कैमिकल के टैंक में सावधानी से उतरने के दौरान श्रमिक का पैर फिसला और वह सीधे टैंक में भरे कैमिकल के बीच जा गिरा। उसे बचाने के लिए जल्दबाजी में दूसरा श्रमिक भी टैंक में कूद गया।

एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की ईएसआई चिकित्सालय में पहुंचने से पहले मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के एक कामगार कैमिकल के टैंक में पानी के नमूने लेने के लिए जैसे टैंक में उतरा और पांव फिसल कर टैंक में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उसे बचाने के एक दूसरा कामगार नीचे उतरा और वह भी टैंक में समा गया। एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसे साथी श्रमिक नालागढ़ चिकित्सालय लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

दूसरे कामगार को नालागढ़ के सिविल चिकित्सालय से बद्दी ईएसआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी भी मौत हो गई । नालागढ़ पुलिस एसएचओ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।


कामगारों के बयानों के अनुसार के कंपनी के अंदर बड़े बड़े कैमिकल टैंक बने है जिस टैंक में प्रवासी कामगार गिरा वह आरओ टैंकर है। उसमें एफसीएल कैमिकल डाला गया था ।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

जिस कारण राजू राज ऑपरेटर और एक अन्य कामगार गिरा । मृतक कामगार के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। जिस कारण दोनों कामगारों की मौत हो गई।

गुस्साए श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधकों के ऊपर मामले को रफा दफा करने के लगाए। जब इस बारे कंपनी प्रबंधक से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने टाल मटोल करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *