हिमाचल ब्रेकिंग : फेसबुक पर अपने ही अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा एचआरटीसी चालक को भारी, गई नौकरी

शिमला। अपने अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना एचआरटीसी के एक ड्राइवर को भारी पड़ गया। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने ड्राइवर को टर्मिनेट कर दिया।

ड्राइवर ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर एचआरटीसी के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

इस मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा बर्खास्त किये गए ड्राइवर का नाम रविंद्र सिंह है और वह एचआरटीसी के संसारपुर टैरेस यूनिट में तैनात था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

रविंद्र सिंह ने फेसबुक अकाउंट से विभाग के अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी की तो अधिकारियों ने उसे कारण बताओं नोटिस जारी करके उसका पक्ष मांगा।


बीते 30 सितंबर को ड्राइवर ने अपना जवाब दायर किया था। जानकारी के अनुसार अपने जवाब में ड्राइवर ने कहा “मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था” लेकिन वह इ बात को साबित करने में असमर्थ रहा।

निगम प्रबंधन ड्राइवर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निगम प्रबंधन ने उसे टर्मिनेट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज


एचआरटीसी के उप मंडलीय प्रबंधक (देहरा व संसारपुर टैरेस) कुशल कुमार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई।

इसके मुताबिक रविंद्र सिंह को केवल निलंबन व बर्खास्तगी के बीच (11 जून से नौ जुलाई 2024) की अवधि के वित्तीय लाभ ही मिलेंगे। इसके अलावा वह किसी भी वित्तीय लाभ के लिए पात्र नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *