हरिद्वार ब्रेकिंग: बारातियों ने टोल प्लाजा पर जमकर किया हंगामा, दो को किया घायल

रुड़की। हरिद्वार के रुड़की में दूल्हे के साथ बारात में जा रहे बारातियों ने टोल प्लाजा पर जमकर उत्पाद मचाया। विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई। वहीं मारपीट का पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं इस मारपीट की घटना में दो कर्मचारी घायल हो गए। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए, पुलिस अब हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

जानकारी के मुताबिक रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक बारात भगवानपुर की तरफ जा रही थी, बारात में करीब 12 से अधिक कार बताई गई, जिनमें करीब सौ लोगों सवार बताए जा रहे हैं। जैसे ही बारात की गाड़िया करौंदी गांव स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची तो महंगी गाड़ियों से वीआईपी बनने के चक्कर में दूल्हे के साथ बारात में जा रहे बारातियों ने टोल की वीआईपी लाइन को कैप्चर कर लिया और वीआईपी लेन बंद होने के चलते बेरियर हटाकर वाहन निकालना शुरू कर दिए।

जिसका कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया, हालांकि कुछ देर तक तो कार सवार युवक अपनी मनमानी करते रहे लेकिन इसके बाद जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि बारातियों की भीड़ ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। हालांकि पूरा मामला टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, वहीं हंगामे की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

वहीं इस घटना में टोल प्लाजा के दो कर्मचारी मंजीत और राहुल घायल बताए गए। मंजीत की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़तात की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *