सोलन न्यूज : वन अधिकारी मोहित ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

सोलन। छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सोलन के वन अधिकारी मोहित दत्ता ने एक बार फिर से सोलन व वन विभाग का नाम रोशन किया है।

दत्ता ने 16 से 20 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित बैडमिंटन वेटेरन युगल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ज्ञात रहे इस साल ऑल इंडिया नेशनल फोरेस्ट स्पोट्र्स मीट का आयोजन रायपुर में किया गया।

इसमें हिमाचल प्रदेश के वन विभाग के 82 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मोहित दत्ता और उनके धर्मशाला के सहयोगी एसीएफ दौलत राम की जोड़ी ने केरल, तमिलनाड़ू, यूपी, आईसीएफआरई देहरादून, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को हरा कर फाइनल में अरूणाचल को 2-1 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार


सोलन शहर के मोहित दत्ता वन प्रशिक्षण संस्थान चायल में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। सोलन बैंडमिंटन एसोसिएशन के 20 साल सचिव और हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के 10 साल संयुक्त सचिव रहे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

एकल मुकाबले में भी वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *