नालागढ़ ब्रेकिंग : स्क्रेप डीलर ने स्वयं ही अपनी गाड़ी पर कराई थी फायरिंग, यह थी वजह, शूटर समेत डीलर गिरफ्तार
नालागढ़। कुछ दिन पहले खेड़ा राजपुरा मार्ग पर स्क्रेप डीलर की फार्च्यूनर कार पर गोलीबारी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में स्क्रेप डीलर को ही गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अपने आपको पीड़ित बता रहा स्क्रेप डीलर स्वयं ही इस गोलीकांड का जिम्मेदार है। उसने गोली चलाने वाले शूटर को हायर करके अपनी ही गाड़ी पर गोली चलवाई। उसने यह साजिश क्यों रची यह जानने के लिए पुलिस ने उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन किया है।
नालागढ़ पुलिस थाना के अंतर्गत एक सप्ताह पहले नालागढ़ के खेड़ा राजपुरा मार्ग पर बद्दी के स्क्रैप डीलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर अंधा धुंध फायरिंग के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने फायरिंग करने वाले इकबाल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और कहा है कि स्क्रैप डीलर रामकिशन ने खुद ही शूटर को रुपए देकर हायर किया और उसके बाद खेड़ा राजपुरा मार्ग पर एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अपनी ही गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग करवाई गई और जिसको लेकर स्क्रैप डीलर का कोई निजी स्वार्थ बताया गया है।
इस पर मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने कहा है कि जैसे ही फायरिंग की घटना सामने आई तो पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी और मौके पर पहुंचकर उनकी टीम ने जब मौके का जायजा लिया और उसके बाद मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू की गई । उसके बाद पुलिस को जांच में जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसमें सामने आया कि शिकायतकर्ता स्क्रैप डीलर द्वारा खुद ही अपनी गाड़ी पर व्यक्ति को हायर करके फायरिंग करवाई गई थी ।
उसका कोई निजी फायदा इसमें होना बताया जा रहा है जिसको लेकर अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस उसे नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी और रिमांड के दौरान पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है कि आखिर स्क्रैप डीलर ने अपने ऊपर क्यों फायरिंग करवाई गई और इसमें स्क्रैप डीलर का क्या फायदा था और सक्रेप डीलर की गाड़ी भी बुलेट प्रूफ बताई जा रही है।
हालांकि जानकार सूत्रों के हवाले से पता चला है कि स्क्रैप डीलर ऑल इंडिया गन लाइसेंस लेने के चक्कर में है जिसको लेकर उसने पुलिस को कई बार आवेदन भी कर रखा है लेकिन उसका कई बार आवेदन रद्द होने के बाद उसके दिमाग में आया अगर उसके ऊपर कोई जानलेवा हमला होता है तो उसका ऑल इंडिया गन लाइसेंस बन सकता है जिसको लेकर स्क्रैप डीलर ने यह पूरा ड्रामा रचा जिसके बाद अब पुलिस ने मामले की तह तक पहुंचकर इस प्लांड मामले का खुलासा कर दिया है।