नालागढ़ न्यूज : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चलाया जनजागरूकता अभियान

नालागढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बद्दी द्वारा शनिवार को बद्दी स्थित कार्यालय परिसर के बाहर जनजागरण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

यह कैंप बद्दी कार्यालय परिसर में लगाया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बद्दी की डीएसपी प्रतिभा चौहान ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने क्षेत्र के लोगों में भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 28 अक्टूबर से लेकर 3 नंबर तक में इस तरह के जागरूकता शिविरों का अलग – अलग स्कूलों,कॉलेजों,पंचायतों में आयोजन किया था ।


उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को लेकर हिमाचल सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। आज भ्रष्टाचार का दानव हमारे समाज को निगल रहा है। जिससे समाज में न केवल असमानता पनप रही है, बल्कि व्यक्ति के उचित अधिकार भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज


भ्रष्टाचार के कारण सुशासन का सपना भी अधूरा रह जाता है। प्रतिभा चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सरकारी सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं


उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, लोकसेवक जो सरकार से वेतन लेता है तो वह रिश्वत मांगकर किसी कारणवश आपका काम रोक देता है। आप ऐसे जनसेवक के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचित करें और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाएं।

इसके अलावा किसी लोक सेवक ने रिश्वत लेकर आय से अधिक संपत्ति बनाई है। वह सूचना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ऐसे लोगों को न केवल गिरफ्तार करेगा बल्कि उन्हें नौकरी से निकाल कर जेल में भी डालेगा. ऐसी सूचना देने पर संबंधित व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

आपको बता दें कि इस कैंप का आयोजन सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर बाद डेढ़ बजे तक किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *