अल्मोड़ा हादसा : मरने वालों की संख्या 36 पहुंची, अल्मोड़ा व पौड़ी के एआरटीओ प्रर्वतन निलंबित, सीएम ने मृतकों को चार —चार लाख रुपये मुआवजा देने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र के कुपी गांव के पास हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल कई लोगों को रामनगर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने दो एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए है। इनमें से एक पौड़ी और दूसरा अल्मोड़ा क्षेत्र का है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को चार—चार और घायलों को उपचार के लिए एक एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में पचास से अधिक लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


मिल रही जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे पौड़ी जिले के गौरीखाल से चली एक निजी बस अल्मोड़ा के सल्ट विकास खंड क्षेत्र के कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। 42 सीटर इस बस में सवारियों की संख्या क्षमता से ज्यादा बताई जा रही है।

हादसे के बाद बीस यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गंभीर रूप से घायल 16 लोगों ने रामनगर चिकित्सालय पहुंच कर या पहुंचने से पहले रास्ते बाद दम तोड़ा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि एम्स से डाक्टरों की टीम रामनगर भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गंभीरता दिखाते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा क्षेत्र के एक एक एआरटीओ प्रर्वतन को तुरंत निलंबित करने के आदेश दिए है।

दोनों ही जिलों के इन एआरटीओज की जिम्मेदारी थी कि वे अपने अपने इलाकों में चलने वाले वाहनों की फिटनेस आदि मौके बे मौके जांचते रहें। लेकिन फौरी जांच में ऐसा दिखाई नहीं पड़ रहा। इसलिए सीएम ने मामले की कुमाऊं मंडला​युक्त दीपक रावत को प्रकरण की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम ने मृतकों के परिजनोंको चार—चार लाख और घायलों को एक एक लाख रुपये की फौरी राहत देने का आदेश भी दिया है। इस बीच रामनगर के चिकित्सालय पहुंचाए गए यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


मुख्यमंत्री व प्रदेश के राज्यपाल ने इस हादसे पर शोक जताते इस तरह के हादसों पर चिंता जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *