हिमाचल न्यूज : देहरा में सीएम सुक्खू ने किया सीएम और एसपी कार्यालय का शुभारंभ, मां ज्वालामुखी के दर पर टेका माथा

कांगड़ा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज देहरा में एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय का शुभारंभ कर दिया।। इस दौरान उन्होंने देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर व ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन की उपस्थिति में दूर दूर से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं।


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एसपी कार्यालय वह मुख्यमंत्री कार्यालय खोलने से पहले अपनी पत्नी व विधायक कमलेश ठाकुर के साथ ज्वालामुखी मंदिर में जाकर माता ज्वाला के दर्शन किए। उनके साथ विधायक ज्वालामुखी संजय रत्न विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ एसडीएम ज्वालामुखी संजीव कुमार, मन्दिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे। पुजारी व न्यास सदस्य अविनेद्र शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई। मंदिर न्यास की तरफ से मुख्यमंत्री को माता की चुनरी व माता की तस्वीर भेंट की गई।


इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने चुनावों से पहले देहरा की जनता के साथ जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है। आज देहरा में एसपी कार्यालय व मुख्यमंत्री कार्यालय का उद्घाटन होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

उन्होंने कहा कि देहरा में एससी लोकनिर्माण विभाग, एससी इलेक्ट्रिसिटी व एससी आईपीएच के कार्यालय भी खोल दिए गए हैं, देहरा की जनता के साथ जो कुछ भी कहा गया था वह पूरा किया गया है। उन्होंने कहा इससे पहले धर्मशाला व नूरपुर में ही यह कार्यालय थे इन कार्यालय के खुलने से देहरा की जनता को बहुत लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरा को पर्यटन की दृष्टि से भी संवारने के लिए 100 करोड़ का प्रोजेक्ट जल्द ही यहां शुरू किया जाएगा और देहरा पर्यटन की दृष्टि से भी उभरेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पौंग विस्थापितों को उनका अधिकार दिलवाने की दृष्टि से भी सरकार प्रयासरत है, उनको भी जल्द ही उनका अधिकार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *