हल्द्वानी ब्रेकिंग : पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पहुंची कैंची धाम, लिया आशीर्वाद

हल्द्वानी। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आज बाबा नीब करौली के कैंची धाम पहुंचे। यहां उन्होंने कुछ देर बाबा व पवनपुत्र हनुमान का ध्यान लगाया। मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मंदरि कमेटी के पदाधिकारियों से भेंट की। दससे पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली भी नीब करौली धाम में अपनी हाजिरी लगा चुके हैं।


आज मंगलवार सुबह 10 बजे भारत और आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व धांसू बल्लेबात सुरेश रैना कैंची धाम पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा नीम करौली के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।


कैंची धाम ट्रस्ट के प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि अचानक सुरेश रैना महाराज के दर्शन के लिए सुबह सुबह कैंची धाम पहुंचे। फैंस से अपनी पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मुंह पर मास्क पहना हुआ था। संभवत: इसी कारण बहुत से लोगों ने उन्हें नहीं पहचाना। फिर भी कुछ फैंस की नजर से सुरेश रैना बच नहीं सके।

फैन्स के साथ फोटो खिंचवाते सुरेश रैना

बाद में सुरेश ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाईं। मंदिर में आकर उन्होंने बाबा के दर्शन किए। जिसके बाद उन्होंने कैंची धाम के ऑफिस में जाकर भैय्यू दा से मुलाकात की और बाबा नीब करौली के बारे में जानकारी हासिल की। य्यू दा ने उन्हें महाराज की तस्वीर और कैंची धाम का प्रसाद भेंट किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


सुरेश रैना ने बताया कि उनकी कई सालों से बाबा के दर्शन करने की काफी इच्छा थी। आज बाबा ने उन्हें अपने धाम बुला लिया। जल्दी ही वे अपने परिवार के साथ बाबा के दर्शन करने आएंगे।

उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा और मन को शांति का अनुभव प्राप्त हुआ। उनकी और उनके परिवार की बाबा के प्रति काफी आस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *