देहरादून न्यूज : बाइक पर शहर की सड़कों पर निकले डीएम —एसएसपी, यह था कारण

देहरादून। राजधानी देहरादून की सड़कों पर सोमवार को देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी एक बाइक पर बैठकर शहर की आबोहवा जांचने निकले। जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारी सड़क पर थे तो उनकी सेना कहां पीछे रहने वाली थी इसलिए उनके पीछे पुलिस व अन्य अधिकारियों की बाइकें भी हो लीं। दरअसल, दोनों महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट की संभावना, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहा का निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क, ड्रेनेज, आदि समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की गोली लगने से दिल्ली में मौत, 19 को होनी थी शादी


राजधानी में पहला पिंक बूथ पलटन बाजार में स्थापित कर नारी सुरक्षा को समर्पित किया गया था। यह सामान्य पुलिस बूथ नहीं है, महिला सुरक्षा के लिए इसके बड़े मायने हैं। इसे डीएम सविन बंसल ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कराया है।


पलटन बाजार में प्रयोग सफल होने पर शहर के विभिन्न हिस्सों में पिंक बूूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर महिला अपराध से जुड़ी हर शिकायत का निस्तारण किया जाएगा। थानाक्षेत्र में खुलने वाले पिंक बूथ की मानीटरिंग थाना प्रभारी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सिर्फ पांच साल तक खा लें अंगूर, फैट तो आसपास भी नहीं फटकेगा


डीएम सविन बंसल ने बताया कि अन्य स्थानों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां महिला सुरक्षा के लिहाज से ऐसे बूथ खोलने की जरूरत है। खासकर बाजार, मॉल, स्कूल-कॉलेज के आसपास ऐसे बूथ खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमियों का एक दूसरे को चूमना स्वभाविक, यह अपराध नहीं : हाईकोर्ट


बूथ को संचार के साधनों जैसे वायरलेस सेट आदि से लैस किया जाएगा, ताकि तत्काल जानकारी प्रसारित व प्राप्त की जा सके।


इसमें जरूरत के अनुसार महिला आरक्षी की तैनाती की जाएगी। देहरादून में गुलाबी रंंग के यह पुलिस बूथ महिला सुरक्षा के लिए मुस्तैद नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *