हिमाचल के सीएम बोले— कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की येाजनाओं की खुद करेंगे समीक्षा

धर्मशाला। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि वे स्वयं कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में कार्यान्वित होने वाली मुख्य परियोजनाओं की खुद मॉनीटरिंग करेंगे। इन परियोजनाओं में पौंग झील में विकसित होने वाली वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं बनखंडी में बनने वाला जू, गगल हवाईअड्डे का विस्तार और ढगवार में स्थापित हो रहे अत्याधुनिक मिल्क प्लांट आदि प्रोजेक्ट शामिल हैं। सुक्खू बुधवार शाम धर्मशाला में मिनी सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ इन योजनाओं की प्रगति रिपेार्ट की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी


सीएम ने कहा कि हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की योजना कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। मौजूदा समय में हवाई पट्टी की लंबाई 1,376 मीटर है। योजना के मुताबिक हवाई पट्टी को 3,010 मीटर बनाना है, ताकि बड़े विमान भी यहां लैंडिंग व उड़ान भर सकें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हवाईअड्डे पर मार्च 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके लिए सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया करवाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाईअड्डे के विस्तार के लिए भूमि के विस्थापितों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर है। दिसंबर तक 50 फीसदी मुआवजा राशि वितरित कर देंगे। यहां के हवाईअड्डे के विस्तार के साथ यहां नाइट लैंडिंग भी शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *