एसपी इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी के मामले पर सामने आए राम कुमार, बोले: उन्हें छुट्टी पर भेजना मेरे अधिकार में नहीं

नालागढ़। दून के विधायक राम कुमार चौधरी एसपी बद्दी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर उठे विवाद पर खुलकर सामने आए हैं। बद्दी में पत्रकारवार्ता के दौरान राम कुमार चौधरी ने कहा के एसपी बद्दी का छुट्टी पर जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं, न ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं। यह मामला गृह विभाग व मुख्यमंत्री के अधीन आता है और एक अधिकारी के निजी कारणों से छुट्टी जाने के मामले को उछालना ओछी हरकत है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज


राम कुमार चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर चला कि एसपी ने उनके परिवार के टिपरों के चालान किए। इस वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया। सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा न तो उनका और न उनके परिवार का क्रॅशर है और न ही उनके पास कोई टिपर है।


उन्होंने कहा कि दो साल से उनका क्रॅशर नेशनल हाईवे की फर्म एसपीजी इंफ्राॅकान के पास लीज पर है और वही फर्म नेशनल हाईवे के काम के लिए क्रॅशर को चला रही है। उनके टिपर पंजेहरा के ठेकेदार के पास किराये पर चल रहे हैं, जिनका भी किसी भी तरह का खनन का कोई चालान नहीं हुआ। दो साल से परिवार का खनन से जुड़ा कोई काम नहीं है। फिर भी विपक्ष ने एसपी बद्दी के छुट्टी जाने को उनके साथ जोड़ा गया जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ मानहानि के नोटिस जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट


राम कुमार चौधरी ने कहा के विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए विपक्ष झूठे आरोप लगाने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के ये नापाक मनसूबे कामयाब नहीं होंगे। नालागढ़ चुनाव में भाजपा नेता छाती पीट पीटकर कहते थे के बीबीएन में कानून व्यवस्था पटरी पर नहीं है। एसपी बद्दी छुट्टी पर गई हैं, ना कि उनका तबादला हुआ। उन्होंने जो विधानसभा में प्रिविलेज मोशन एसपी बद्दी के खिलाफ डाला है उसकी जांच अभी शुरू होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *