उत्तराखंड ब्रेकिंग: लचर भू कानून का अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उठाया लाभ! प्रशासन ने जारी किया नोटिस

अल्मोड़ा। उत्तराखंड गठन के बाद बने लचर भू कानून का लाभ उठाने वालों में जाने माने फिल्म कलाकार मनोज वाजपेयी का नाम भी शामिल हो गया है। मनोज के अलावा एसएसबी के पूर्व आईजी आदित्य मिश्रा सहित कुल 12लोगों को नोटिस जारी करके उनका पक्ष तलब किया है।

मनोज बाजपेयी ने अल्मोड़ा के लमगड़ा में 15 नाली जमीन योग साधनाकेंद्र के नाम पर खरीदी, इसके अलावा एसएसबी के पूर्व आईजी आदित्य मिश्रा ने ढौरा में 0.161 हेक्टेयर जमीन कॉटेज निर्माण के लिए खरीदी थी। आरोप है कि इन सभी लोगों ने जिस प्रयोजन के लिए जमीन खरीदी थी उसे पूरा किया ही नहीं।


जांच में पता चला है कि प्रयोजन से अलग जमीन का उपयोग किया जा रहा है। जाने माने फिल्म कलाकार मनोज बाजपेई और एसएसबी के पूर्व आईजी आदित्य मिश्रा समेत एक दर्जन लोगों को प्रशासन ने नोटिस जारी करके अब उनका पक्षा जानने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : आज से 17 तक हल्द्वानी आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

बताया गया है कि संतोषजनक जवाब ने मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जा सकते हैंं। अभी तक ऐसी करीब 700 नाली भूमि क्रय किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं।


प्रदेश में सशक्त भू कानून बनाने की मांग के बाद सरकार ने भी सक्रियता दिखाना शुरु कर दिया है। जिसके बाद एक के बाद एक मामले सामने आ रहे है। ढौरा में वर्ष 2007 में तत्कालीन एसएसबी रानीखेत सेक्टर के तत्कालीन आईजी आदित्य मिश्रा ने कृषि बागवानी के नाम पर 17.89 नाली जमीन खरीदी। 2014 में उन्होंने भागीरथी निवासी पौड़ी गढ़वाल को जमीन बेच दी।


वहीं कृषि बागवानी के अलावा इको ट्यूरिज्म, औषधीय पौधों की खेती, हेल्थ रिसोर्टस, योग साधना आदि के नाम पर सैकड़ों नाली जमीन क्रय की गई है। जमीनें बीते दो दशकों से खरीदी जा रही थी। जिन उद्देश्यों के लिए यह भूमि क्रय की गई जांच में वैसा वहां कुछ नहीं पाया गया। छह मामलों में तो सीधे उल्लंघन हुआ है। जबकि अन्य 10 मामले न्यायालय में और चार मामलों में कार्रवाई गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी इल्मा अफरोज लंबी छुट्टी के मामले पर सामने आए राम कुमार, बोले: उन्हें छुट्टी पर भेजना मेरे अधिकार में नहीं


जिला प्रशासन की जांच पांच मामलों में भू-कानूनों का उल्लंघन पाया गया है। यह भूमि क्रय मुन्योली, चितई में भरत विसंजी 2.176 हे., बिनसर में स्पीयर हैड डवेंचर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली 1.819 हे.,कटारमल में उदय रैना, नाेएडा 2.0475 हे., बिनसर में बालपाड कंसलटेंट प्रा. लि. गुडगांव 1.2 हे., सल्ला रौतेला शीतलाखेत में अमिता घई नई दिल्ली 0.135 हे. नाम से की गई है। प्रशासन कुल 7.3775 हे. यानि 369 नाली भूमि पर जब्ती की कार्रवाई शुरु कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : पुलिस के जवान ने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाले से ठगे 47 हजार, पहले भी दर्ज हो चुकी है इस तरह की एफआईआर


इसके अलावा रानीखेत में एक हेक्टेयर 50 नाली भूमि के पांच मामलों में कार्रवाई गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *