उत्तराखंड न्यूज : कोहरे और धुंध से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया विमानों का समय

रानीपोखरी । कोहरे और धुंध की वजह से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ने वाली फलाइट्स प्रभावित होने लगी हैं। गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाली पांच उड़ानें करीब एक-एक घंटे की देरी से पहुंची। इससे यात्री परेशान हुए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: लचर भू कानून का अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उठाया लाभ! प्रशासन ने जारी किया नोटिस

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गुरुवार को मुंबई से दोपहर 2:20 बजे की फ्लाइट अपरान्ह 3:11 बजे पहुंची। एलाइंस एयर की अमृतसर फ्लाइट भी 2:45 की जगह अपरान्ह 3:18 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट 2:45 पर न पहुंचकर अपरान्ह 3:44 बजे पहुंची।

यही स्थिति बेंगलुरु की फ्लाइट की भी रही। दोपहर 2:55 बजे के बजाय यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर शाम 4:13 बजे आई। इंडिगो की लखनऊ की 3:55 बजे की फ्लाइट शाम 5:02 बजे आई।

यह भी पढ़ें 👉  थप्पड़ कांड का आरोपी नरेश मीणा पहुंचा गिरफ्तारी देने, बोला- एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे, मुझ पर मिर्ची बम से किया हमला

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि सर्दी में आमतौर पर विमानों का शेड्यूल प्रभावित होता है। दिल्ली और कई राज्यों में इन दिनों धुंध बढ़ी है, जिसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *