​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

ठियोग। शिमला जिले के ठियोग उपमंडल के रहीघाट में एक कार चालक ने अपनी कार को सडत्रक पर चल रहे भेड़ बकरियों के झुंड के बीच चला दिया।

इससे चार बकरों की मौत हो गई और 11 भेड़बकरी घायल हो गए। बेजुबानों को कुचलने के बाद आरोपी चालक कार लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने पशुओं को लेकर जा रहे की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : तरसेम भारती की विजयी फोरम ने किया बीमार व गरीब बच्चों के लिए उपहार योजना का शुभारंभ


मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल ठियोग के बाईपास में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे बकरों के झुंड पर जीप चढ़ा दी। चार बकरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, 11 घायल हो गए।

बाद में चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना ठियोग से मिली जानकारी के अनुसार अशिंद्र पाल तहसील क्वार जिला शिमला ने बताया कि छैला से 700 बकरों को लेकर भेकल्टी जा रहा था। वह किन्नौर के रारंग गांव निवासी टी शेरिग के पास काम करता है।

रहीघाट में ट्रक यूनियन के पास पहुंचा तो गाड़ी संख्या एच पी 09 बी 2953 ने सड़क किनारे चल रहे बकरों को कुचल दिया। मौके पर ही चार बकरों की मौत हो गई, जबकि 11 बुरी तरह से घायल हुए हैं। वेटनेरी अस्पताल ठियोग में मरे हुए बकरों का पोस्टमार्टम किया गया। घायल बकरों का भी इलाज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *