सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार
सोलन। पुलिस ने जवाहर पार्क के पास सोमवार को एक ताला लगे कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे दो लाख तीस हजार रुपये मूल्य के सामान को चुराने के आरोप में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया।
सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को मूल रूप से शिमला जिले के रोहड़ू की रहने वाली व फिलवक्त हजवाहर पार्क के नजदीक रहने वाली कमलेश ने सोलन के सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि 12 नवंबर की दोपहर के समय वह, अपनी बेटी व दामाद के साथ अपने कमरे में ताला लगाकर डाक्टर के पास गयी थी।
जब वे दोपहरबाद तीन बजे के करीब घर लौटे तो उनके कमरे में लगा ताला गायब मिला। जब वे कमरा खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे में लेडिज पर्स में रखा एक सोने का कड़ा, सोने के टॉप्स की जोड़ी, एक सोने की अंगूठी व किचन में रखा एक सिलेण्डर गायब पाये गये। सामान कहीं न मिलने पर वह पुलिस थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। कमलेश के अनुसार कमरे से लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये मूल्य का सामान चुराया गया है। इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
जांच के दौरान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया और तकनीकी जांच को आगे बढ़ाया।
इसके आधार पर पुलिसने मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने जसपुर जिले के बगीचा के रहने वाले और वर्तमान में बाण मोहल्ला, बिंदल कालोनी में रहने वाले 25 वर्षीय सुरेश यादव सिरमौर जिले के नौहराधार क्षेत्र के गुठान गांव निवासी 24 वर्षीय आशीष उर्फ गोलू व यहीं के 20 वर्षीय सितेन्दर उर्फ सीतू को 15 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पडताल की जा रही है। तीनों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मामले में जांच जारी है।