कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान
नागपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे को हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत ने एकता का आहृान बताया है।
नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कंगना ने कहा “ये एकता के लिए आह्वान है। हमें बचपन से सिखाया गया है कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक है तब तक नेक है। अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। यह हर इंसान समझता है। परिवार में भी हम यही कहते हैं कि परिवार साथ में होना चाहिए, देश साथ में होना चाहिए। अगर हम साथ हैं तो सुरक्षित हैं। हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है और विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है। विपक्ष का खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल है।”
बता दें, कंगना रणाैत विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए इन दिनों में महाराष्ट्र में हैं। इस दाैरान उन्होंने शनिवार को नागपुर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में यह बातें कहीं।
देखें क्या बोलीं कंगना रणौत