हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में दो स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर में घायल हुए 10वीं के छात्र की मौत हो गई है। बच्चे का पिछले 6 दिनों से उसका डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
देवपुर देवपा बच्चीनगर निवासी पूरन सिंह भाट यहां परिवार के साथ रहते हैं। उनके दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा फौज में हैं। लड़की की शादी हो चुकी है और सबसे छोटा बेटा 14 वर्षीय प्रवीण भाट फतेहपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था।
पंकज ने बताया कि भाई प्रवीण 10 नवंबर की शाम करीब छह बजे बिना बताए स्कूटी लेकर घर से चला गया था। कुछ देर बाद पता चला कि उसकी स्कूटी कमलुवागांजा के पास दूसरी स्कूटी से भिड़ गई है।
उसके सिर में गहरी चोट आई है। आनन-फानन में उसे कालाढूंगी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां प्रवीण के सिर का ऑपरेशन हुआ, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुई।
जिसके बाद उसे डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई।