ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

हल्द्वानी। देश भर में खौफ का पर्याय बने लारेंस बिश्नोई गैंग ने अब उत्तराखंड के मशहूर यू ट्यूबर सौरव जोशी को भी धमकी दे डाली है। गैंग की ओर से एक पत्र भेजकर सौरव जोशी से दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है।

फिरौती न देने पर सौरव को जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरव ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सौरव जोशी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्हें यह धमकी भरा पत्र उनके घर पर प्राप्त हुआ।

पत्र में गैंग के सदस्य ने खुद को करन बिश्नोई बताया और लिखा कि यह आदेश गैंग के प्रमुख लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दिया गया है। पत्र में कहा गया, “हम आपको पांच दिन का समय दे रहे हैं। यदि आपने रकम नहीं दी या पुलिस को खबर दी, तो आपके परिवार के सदस्यों को एक-एक कर मार दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें 👉  संभल विवादः सर्वे के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति, निचली अदालत के एक्शन पर रोक


पत्र में धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी (karanbishnoi5672) का उल्लेख किया, जिसे गैंग ऑपरेट करता है। पत्र के अंत में “जय महाकाल” लिखते हुए धमकी को और गंभीर बनाया गया। सौरव की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : पंचायती व्यवस्था को कमजोर कर रही भाजपा सरकार- कुंजवाल

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। सौरव ने कहा कि वह और उनका परिवार इस धमकी के बाद डरे हुए हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। इस धमकी भरे पत्र के मिलने से सौरव जोशी के प्रशंसकों और हल्द्वानी के नागरिकों में चिंता का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *