अल्मोड़ा के प्रशिक्षु डाक्टर के फर्जी दस्तावेजों के सहारे इटर्नशिप की कोशिश
अल्मोड़ा। हरियाणा के एक प्रशिक्षु डॉक्टर का फर्जी दस्तावेज बनाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से इंटर्नशिप करने का खुलासा हुआ है। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने दस्तावेजों के सत्यापन में इसका खुलासा किया। काउंसिल ने अल्मोड़ा कॉलेज के प्राचार्य को प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. सुधीर पांडेय ने बताया कि हरियाणा के रहने वाले प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया। जिसमें मेरी स्टेट यूनिवर्सिटी रसियन फाउंडेशन से मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना बताया गया।
केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार विदेश से मेडिकल शिक्षा हासिल करने वाले डॉक्टरों की नेशनल बोर्ड आफ एग्जाइमिनेशन (एनबीई) स्क्रीनिंग परीक्षा लेता है। प्रशिक्षु डॉक्टर ने इस स्क्रीनिंग परीक्षा में जो रोल नंबर दिया। वह सत्यापन करने पर राजेश गुप्ता नाम के प्रशिक्षु डॉक्टर का था।
इंटर्नशिप के लिए प्रशिक्षु डॉक्टर ने राहुल फर्जी दस्तावेज जमा किए। इस पर काउंसिल की ओर से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को कार्रवाई करने को कहा गया।