ब्रेकिंग न्यूज : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक सिख नेता की ओर से दी गई है। इस कट्टरपंथी नेता ने भरे मंच से धमकी देते हुए कहा है कि बाबा नोट कर ले, आज से उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी मार डालेंगे। इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि उनके बयान के अर्थ का अनर्थन न करें।
जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले सिख कट्टरपंथी नेता का नाम बरजिंदर परवाना बताया जा रहा है। बरजिंदर परवाना के धमकी देने वाले बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कहता नजर आ रहा है कि बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह जो हरमंदिर है वहां पूजा और अभिषेक करेगा।
मैं कहता हूं आओ लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा। बरजिंदर परवाना आगे कहता नजर आ रहा है कि बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हरमंदिर साहिब तो दूर अमृतसर आकर दिखा। तू आ तो… तुझको भी मार डालेंगे। बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती देते हुए कहा- तू अमृतसर छोड़, पंजाब आकर दिखा।
दरअसल, पूरा विवाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक बयान को लेकर कथित कंफ्यूजन के कारण उभरता नजर आ रहा है। हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से एक बयान सामने आया था। इसमें संभल विवाद पर एक संवाददाता की ओर से पूछे गए सवाल पर वह कहते नजर आ रहे हैं कि मुझे लगता है कि वह हरिहर मंदिर ही है। इसी वजह से ये लोग घबरा गए हैं और पथराव किया है। मंदिर बनना चाहिए। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान संभल विवाद पर था। उनका बयान स्वर्ण मंदिर पर नहीं था। उनका बयान विवादित नहीं था।
हालांकि सिख नेता बरजिंदर परवाना ने इसे हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल पर दिया बयान समझ लिया और पंजाब के कपूरथला जिले में कादराबाद में आयोजित एक समागम में धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दे डाली। अब सिख नेता की धमकी के विरोध में शिवसेना पंजाब के प्रधान अवतार मौर्य, पंजाब यूथ प्रधान अजय गुप्ता एवं जिला प्रवासी सेल प्रधान सोहनलाल एसएसपी खन्ना अश्विनी गोत्याल से मिले और परवाना के खिलाफ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने को लेकर शिकायत दी। उन्होंने बरजिंदर परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का भी आरोप लगाया।
वहीं एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 48 घंटे में सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। ऐसा नहीं किए जाने पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की बात कही है। वहीं, इस धमकी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कृपया मेरे बयान के अर्थ का अनर्थ न निकालें।
हमने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे हमारे सिख बंधुओं को ठेस पहुंचे। सनद रहे धीरेंद्र शास्त्री अक्तूबर 2023 में श्री हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे थे। उस समय धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पगड़ी पहनी हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मैंने आज पगड़ी पहनी है, यह पंजाब की परंपरा है। मुझे पंजाब आकर बहुत अच्छा लगा।