लालकुआं ब्रेकिंग : भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेटे को लेने नैनीताल जा रहे पिता की दोस्त समेत सड़क हादसे में मौत

लालकुआं। यहां वीआईपी गेट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में नजीबाबाद निवासी दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक मित्र बताए जा रहे हैं और उनमें से एक अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लेने के लिए जा रहा था। दोनों के शवों का एसटीएच हल्द्वानी में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। हादसा लापरवाही से आ रहे ट्रक के नगला के पास अचानक हाईवे पर आ जाने के कारण रात दो बजे के लगभग घटित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : वीकेंड पर हल्द्वानी आ रहे हैं तो यह खबर पढ़कर ही निकलें दो दिन


बीती रात लगभग 2 बजे ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में लालकुआं के मिस्त्री लाइन के पास हाईवे पर बने कट में एक विशालकाय ट्रकअचानक तेजी से मोड़ काटता हुआ हाईवे पर आ गया। इस बीच नगला की ओर से लालकुआं को आ रही कार अचानक ट्रक से जा टकराई। टक्कर के बाद कार में सवार दो लोग क्षतिग्रस्त कार में ही बुरी तरह फंस गए। जिन्हें मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने चौकीदार की मदद से बामशक्कत के बाद बाहर निकाला।


इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने 108एंबुलैंस की मदद से दोनों को हल्द्वानी के डॉ सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां गाजियाबाद के ए 69 लालबाग निवासी 45 वर्षीय पंकज शर्मा को चिकित्सकों मृत घेषित कर दिया। जबकि उसके साथी दिल्ली निवासी 40 वर्षीय जगत सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : नगर निकाय चुनाव से पहले हो राजपुरा में सीवर लाइन निर्माण


कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त घटना की सूचना दोनों मृतकों के परिजनों को दी गई। परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। बताया गया है कि पंकज शर्मा के चिकित्सक भाई की मुरादाबाद में 11 दिसंबर को विवाह होना था। पंकज इस विवाह समारोह में शामिल होने के लिए नैनीताल में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे को लेने के लिए नैनीताल जा रहा था। उसने साथ में चलने के लिए जगत सिंह को भी राजी कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : स्वयं को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार


और लालकुआं के पास हुए हादसे में दोनोंकी मौत हो गई। फिलहाल इस हादसे के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *