यूट्यूब देख घर में छापे सौ और पचास के नकली नोट, फिर करते रहे दारु, इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी, ऐसे आए गिरफ्त में

नागपुर। पुलिस ने दो ऐसे शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है जो घर पर ही नकली नोट छापकर लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। नागपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने रविवार के दिन ऐसे एक गिरोह का पर्दाफाश किया। जो नकली नोट छापकर मार्केट में सर्कुलेट कर रहे थे। इन लोगों ने अब तक दो लाख से अधिक नकली नोट बाजार में पहुंचा दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

नागपुर पुलिस द्वारा नकली नोट छपने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में एक हिस्ट्री शीटर नीलेश कदबे है जिसकी उम्र महज चौबीस साल है। दूसरे का नाम मारुफ खान उर्फ़ रफीक खान है इसकी भी उम्र चौबीस साल ही है।

दोनों ही अब तक दो लाख से अधिक रुपये की कीमत वाले नकली नोट मार्केट में सर्कुलेट कर चुके हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था,

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

दरअसल नागपुर पुलिस को इस बात सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने एकता नगर में स्थित नीलेश कदबे के घर पर छापा मार दिया। जहां से पुलिस ने एक कंप्यूटर, दो प्रिंटर और सौ-सौ रुपये के नकली नोट बरामद किये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

नीलेश इन नकली नोटों का उपयोग खरीददारी में करता था। इससे वो दारु, खाना और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदता था। चूंकि अधिक कीमत वाले नकली नोट छापने में एक खतरा था इसलिए इन दोनों ने सौ-सौ और पचास-पचास रुपये के नकली नोट छापे।

नागपुर पुलिस ने फिलहाल इन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *