रूद्रपुर ब्रेकिंग : कोविड कर्फ्यू में ढील न दिए जाने से खफा व्यापारियों का आंदालन शुरू, रूद्रपुर में विधायक को घेरा, हल्द्वानी में दोपहर बाद भीख मांगने की तैयारी

रुद्रपुर। प्रदेश में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू बढ़ाने और व्यापारियों को और राहतें न देने से नाराज व्यापारियों का आंदोलन शुरू हो गया है। व्यापारियों ने एक जुट होकर यहां रुद्रपुर बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उधर हल्द्वानी के व्यापारी दोपहर बाद भीख मांग कर सरकार को आइना दिखाने की तैयारी कर रहे है। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोविड कर्फ्यू के अगले चरण में व्यापारियों को राहत नहीं दी गई तो सरकार से व्यापारियों की आमने सामने की जंग होगी।
जिसमें व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारी बैंक की किस्त नहीं दे पा रहे हैं बिजली का बिल उन पर चढ़ता जा रहा है इसके अलावा व्यापारियों के ऊपर अब रोजी-रोटी का संकट भी मंडराने लगा है जो सरकार व्यापारियों के बारे में सोचने की बजाय उनकी अनदेखी कर रही है जबकि अन्य राज्यों में बाजार खोलने की अनुमति दी गई है।
बीजेपी विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से बात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराएंगे और जल्दी व्यापारियों को राहत देने वाला मुख्यमंत्री के माध्यम से ऐलान करेंगे ताकि व्यापारियों को राहत मिल सके। व्यापारियों ने विधायक को याद दिलाया कि उन्होंने पहले भी उनसे अपनी समस्याओं पर चर्चा की थी तब विधायक ने कहा था कि वे सीएम से इस मामले पर बात करेंगे लेकिन सराकर ने एक हफ्ते का कर्फ्यू और बढ़ाकर व्यापारियों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *