बागेश्वर न्यूज : एमएसवाई के तहत बागेश्वर में 200 लोगों की स्वरोजगार में मदद करेगा जिला उद्योग केंद्र

बागेश्वर। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र बागेश्वर जीपी दुर्गापाल ने ने कहा है कि पूर्व वर्ष की भॉति इस वित्तीय वर्ष में जनपद बागेश्वर को “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” (MSY) के अन्तर्गत 200 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अन्तर्गत उद्यमशील युवाओं/युवतियों एवं कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड राज्य में वापस आये प्रवासियों को योजनान्तर्गत बैंकों के माध्यम से सभी पात्र विनिर्माणक, सेवा व व्यवसायिक गतिविधियों की स्थापना के लिए वित्त पोषण किया जायेगा तथा उक्त के सापेक्ष सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा योजनान्तर्गत मार्जिन मनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी। विनिर्माणक क्षेत्र के उद्यम के लिए परियोजना की अधिकतम लागत रू0 25.00 लाख तथा सेवा व व्यवसाय क्षेत्र के अधिकतम लागत रू0 10.00 लाख होगी। योजनान्तर्गत में वर्गीकृत श्रेणी ए में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा व मात्रा कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत (विनिर्माणक गतिविधि के लिए अधिकतम रू0 6.25 लाख तथा सेवा व व्यवसायिक गतिविधि के लिए रू0 2.50 लाख) उक्त में से जो भी कम हो,मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों द्वारा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत तथा विशेष श्रेणी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्वक सैनिक, महिला एवं दिव्यांगजन ) के लाभार्थियों को कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा। योजनान्तर्गत आवेदक की आयु आवेदन के समय कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है। आवेदन हेतु वेबसाइट msy.uk.gov.in पर किसी भी सीएससी/साइबर कैफे/स्वयं ऑन लाइन पंजीकरण करते हुये आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के साथ फोटो,आधार कार्ड,जाति प्रमाण-पत्र,स्थार्इ निवास, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र यदि है तो, बैंक पासबुक, शपथ-पत्र अपलोड करने होगे। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र,बागेश्वर से कोविड-19 की एस0ओ0पी0 का पालन करते हुए उद्योग विभाग के कार्मिक पंकज तिवारी,सहायक विकास अधिकारी मोबाइल नंबर, 9760506389,रबीन्द्र कुमार पंत, अपर सांख्यकीय अधिकारी मोबाइल नंबर 9456394550 तथा राजेन्द्र सिंह अधिकारी,प्रशासनिक अधिकारी मोबाल नंबर, 9690892374 से भी संपर्क कर उक्त योजना के सम्बन्ध में वार्ता की जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *