लालकुआं ब्रेकिंग : कोरोना से जिंदगी की जंग हारे महेश भट्ट के अंतिम संस्कार से पहले ही हैकर्स ने किया उनका फेसबुक हैक, परिचितों को भेजे आर्थिक मदद देने के संदेश

लालकुआं। कोरोना महामारी से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हारने वाले लालकुआं निवासी महेश भट्ट की फेसबुक वाल साईबर ठगों के निशाने पर है। महेश भट्ट कि चिता की आग बुझने से पहले ही उनकी फेसबुक आईडी से उनके कई फेसबुक मित्रों को पैसे मांगने के एसएमएस ने सबको चौंका दिया । जिसमें अर्जेन्ट पैसे भेजने का निवेदन किया जा रहा था। हालांकि महेश भट्ट की मौत की सूचना पहले से ही पता चलने के कारण किसी ने भी साईबर ठगो को पैसे नही भेजे, लेकिन ऐसी दुस्साहसिक कृत्य कि हर कोई आलोचना कर रहा है ।
गौरतलब है कि लालकुआं नगर के सबसे संपन्न एवं संस्कारवान परिवार में गिने जाने वाले मथुरा दत्त भट्ट की पत्नी मोहनी देवी की गत अप्रैल माह के 24 तारीख को कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। उनकी मृत्यु हुए अभी एक सप्ताह ही बीता था कि धर्मपत्नी की सेवा में दिन रात अस्पताल में डेरा डालें परिवार के मुखिया मथुरा दत्त भट्ट भी कोरोना संक्रमण के चलते एक मई को अकाल मृत्यु के शिकार हो गये। पिता को उनके बड़े बेटे 50 वर्षीय महेश भट्ट ने मुखाग्नि दी तो उसके बाद महेश भट्ट भी अस्वस्थ हो गये। लंबे समय तक हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चलता रहा । जिसके बाद गुरुवार की तड़के महेश भी अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ कर चले गये। गुरुवार की प्रात: नगर के प्रमुख व्यापारी महेश भट्ट की मौत की सूचना पूरे नगर में फैल गई तभी महेश के मित्र नगर के व्यापारी पवन अरोरा समेत कई फेसबुक मित्रों के पास उनका एसएसएम आने लगा, जिसमें काफी अर्जेट जरूरत होने पर पैसे मांगे जा रहे थे, लेकिन साइबर ठग के एसएमएस से पहले महेश की मौत की सूचना आने के चलते लोगों को समझते देर नहीं लगी कि यह सब साइबर ठगी का मामला है ।
जिसके बाद समाजसेवी भुवन पांडे द्वारा मामले की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई है । इधर अस्पताल में मौत के मुंह में समाए व्यक्ति के फेसबुक से एसएमएस आने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *