चंदन अधिकारी की मौत अपडेट : तो क्या घरेलू दिक्कतें और वर्तमान परिस्थितियां ही बनीं एक होनहार की मौत का कारण!

कालाढूंगी। घर के जवान बेटे को अचानक इस तरह खो देने से चंदन सिंह अधिकारी का परिजन टूट गए हैं। 30—32 साल का यह युवक कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स में काम करता था, लेकिन फिर वहां से उसकी नौकरी छूट गई।

चंदन का फाइल फोटो

बाद में रूद्रपुर में किसी और फैक्ट्री में नौकरी करने लगा था। घर के हालात अच्छे न होने के कारण चंदन अक्सर तनाव में रहने लगा था। उसके एक आठ साल का बेटा भी हैं।
अब से कुछ देर पहले चंदन का शव कालाढूंगी मार्ग पर ब्रह्म बूबु मंदिर के जंगल में मिला। उसने कल दोपहर ही परिजनों को वीडियो काल करके आत्महत्या कर लेने की धमकी भी दी थी।
इसके बाद उसकी स्कूटी ब्रहृम बूबु मंदिर के पास मिली तब से उसके परिजनों के मन में तरह तरह की आशंकाएं उठ रही थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को भी मामले की जानकारी दी। पुलिस भी परिजनोंव अन्य ग्रामीणों के साथ देर रात तक जंगल में चंदन की तलाश करती रही, लेकिन चंदन नहीं मिला। आज सुबह दोबारा से जंगल में सर्च अभियान छेड़ा गया तो मंदिर से लगभग आधा किमी अंदर जंगल में चंदन का शव बरामद हो गया। फिलहाल उसका पोस्टमार्टम हो रहा है। मौत कैसे हुइर्द पीएम रिपोर्ट में यह तो पता लग सकता है लेकिन चंदन ने मौत को क्यों गले लगाया यह जानने के लिए पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।

कालाढूंगी ब्रेकिंग : ब्रहमबूबु मंदिर के पास जंगल में मिला वीडियो काल पर आत्महत्या की धमकी देकर लापता हुए चंदन अधिकारी का शव

कालाढूंगी। कल से लापता कालाढूंगी के नलनी गांव निवासी युवक चंदन सिंह अधिकारी का शव ब्रह्म बुबू मंदिर के पास जंगल से बरामद हो गया है। पूरी रात परिजन उसकी जंगल में तलाश करते रहे, उसकी स्कूटी मंदिर के पास कल शाम को ही मिल गई थी।

आज सुबह पुलिस के साथ दोबारा जंगल में उसकी तलाश का अभियान चलाया गया। अब से कुछ देर पहले उसका शबव मंगल में लगभग एक किमी अंदर बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि मौत की वजह विषपान रही होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

पढ़ें इससे पहले क्या हुआ था…

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वीडियो काल कर परिजनों को आत्महत्या की धमकी देने के बाद कालाढूंगी का युवक लापता, स्कूटी ब्रहमबुबू मंदिर के पास मिली, तलाश जारी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग: 12 फरवरी से लापता बुजुर्ग का कंकाल घर से 200 मीटर दूर जंगल से बरामद, पेड़ और गले में बंधे गर्मपट्टी के टुकड़े भी मिले

हल्द्वानी। रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करने वाला युवक कल से लापता है। परिजनों की चिंता की वजह यह भी है कि उसने कल दिन में वीडियो काल करके आत्महत्या की धमकी भी दी थी। लेकिन इसके बाद परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। कल शाम को उसकी स्कूटी बुबू मंदिर के पास मिली। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने युवक के लापता होने की जानकारी पुलिस को दे दी है। और फिलहाल उसकी तलाश जारी है।
रुद्रपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले नलनी गांव निवासी चंदन अधिकारी पुत्र स्वगीय दीवान सिंह घर लौटते वक्त संदिग्ध हालत में रास्ते से गुम हो गया। उनकी स्कूटी नैनीताल रोड में ब्रह्मबुबू मंदिर जाने वाले रास्ते पर मिली। परिजनों के अनुसार चंदन ने कल दिन के वक्त घर वालों को वीडियो कॉल कर सुसाइड करने की धमकी दी। उसके बाद जब परिजनों ने उसे समझाने के लिए उसे फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। युवक को ढूंढने के लिए दिन भर पुलिस व गांव के लोग जंगल में खाक छानते रहे, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। एसआई रमेश पंत ने बताया कि युवक के सुसाइड करने की धमकी देने व लापता होने की मौखिक सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस व परिजन युवक की खोजबीन में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग: राजपुरा से लापता हुआ 20 वर्षीय प्रवासी युवक, पीड़ित परिवार का रो-रो कर हाल बेहाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *