यूपी : सीएम योगी ने दिए दो महीने से बंद पड़ी OPD खोलने के निर्देश
लखनऊ। देशभर में कोरोना के मामलों में कमी नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश में पिछले दो महीने में पहली बार 1500 से कम नए कोरोना केस सामने आए हैं। कोरोना के नए केसों में कमी के बाद अब यूपी सरकार ने फिर से अस्पतालों में बंद पड़ी जनरल ओपीडी सेवाओं को आम जनमानस के लिए खोलने का फैसला लिया है।
यूपी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड गाइडलाइंस के तहत ओपीडी की आज से शुरुआत होने जा रही है। पिछले लगभग दो माह से आम जनमानस के लिए ओपीडी सेवाएं बंद हैं। कोरोना की दूसरी लहर की चाल मंद होने पर शासन ने ओपीडी सेवाओं को आमजन के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं।
नए निर्देश के अनुसार सर्जिकल ओपीडी को भी शुरू कर मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि गर्भवती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से एक उच्च स्तरीय बैठक की है। जिसमें उन्होंने मेडिकल कालेजों और स्वास्थ विभाग के अस्पतालों में आने वाले जनरल ओपीडी में एक सीमित संख्या में मरीजों की अनुमति के निर्देश दिए हैं।