ब्रेकिंग : रामबन जिले में टैक्सी नाले में गिरी, पांच की मौत, एक घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक टैक्सी के नाले में गिर जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे जम्मू की ओर जा रही एक यात्री टैक्सी डिगडोल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वाहन बिसलेरी नाले में गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी डी नित्या ने बताया कि टैक्सी में छह लोग सवार थे जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। घायल का नाम अजीम कुमार है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में से तीन की पहचान जम्मू के तालाब टिल्लो निवासी गुरुरा, श्रीनगर के गुपकर निवासी वनीत कौर और हिमाचल प्रदेश के कांगडा निवासी शगुन कुमार के रूप (सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल) में हुई है। उन्होंने बताया कि अभी दो और मृतकों की पहचान की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

पुलिस के साथ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और नागरिक क्यूआरटी लगातार तलाश एवं बचाव अभियान में जारी किए हुए है। केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने ट्विटर पर लिखा,“ रामबन में दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला जिसमें चार लोगों की जान चली गई।” रामबन जिला कलेक्टर मुसरत इस्लाम से बात की। घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे जो भी मदद की जरूरत होगी, वह भी मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

इस बीच, रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आरओपी ड्यूटी पर डिगदौल में प्रादेशिक सेना कंपनी के जवानों ने इसे देखा और मौके पर पहुंचे। मोटी रस्सियों के सहारे वह ढलान में नीचे उतरे और जिनमें छह यात्रियों में से पांच का पता चल सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *