पुलिस आरक्षियों का ग्रेड पे मामला : इंदिरा हृदयेश भी उतरीं कर्मियों के समर्थन में, सीएम रावत को लिखा पत्र
हल्द्वानी। पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले में विधानसभा में विपक्ष की नेता डा. इंदिरा हृदयेश ने भी एंट्री मार ली है। उन्होंने पुलिसकर्मियों की मांग को समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के साथ न्याय करने को कहा है।
इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में पुलिस विभाग में वर्ष 2001 में भर्ती पुलिस के आरक्षियों में एसीपी के कारण असंतोष व्याप्त है। छठवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद पुलिस विभाग में 16 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने के उपरांत पुलिस आरक्षियों को को 4600 का ग्रेड पर दिया जा रहा था, इसे सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू होने से पूर्व ही पूर्ववर्ती सरकार द्वारा एमएससीपीएस 2017 के आधार पर 20 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर 4600 ग्रेड पर दिए जाने के आदेश पारित किए गए थे, जो कि 2001 से सेवा पूर्व के पुलिस आरक्षियों को यथावत प्रदान किए जा रहे थे। वर्तमान में 2001 में भर्ती पुलिस आरक्षियों को गत वर्ष अक्टूबर माह में 20 वर्ष पूर्ण होने पर शासन द्वारा ऐसे तमाम पुलिस आरक्षियों को 4600 ग्रेड पे के स्थान पर 2800 ग्रेड पर दिए जाने के आदेश पारित कर दिए गए जो कि न्यायोचित नहीं है। इसके कारण 2001 में भर्ती पुलिस आरक्षियों के वेतन पर अत्यधिक असर पड़ रहा है तथा उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। जिस कारण 2001 में भर्ती पुलिस आरक्षियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 2001 में भर्ती पुलिस आरक्षण को भी वर्ष 2001 से पूर्व भर्ती पुलिस आरक्षक की भांति 20 वर्ष की सेवा संतोषजनक पूर्ण किए जाने के उपरांत 4600 का ग्रेड पे प्रदान किए जाने के संबंध में अग्रिम कार्यवाही किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।