मुख्यमंत्री तीरथ ने की रक्षा मंत्री से मुलाकात, हल्द्वानी में बनाए गए कोविड अस्पताल पर चर्चा

नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में दो जून को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा बनाए गए कोविड केयर अस्पताल के कुछ दिनों बाद रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलकात की।

राजधानी दिल्ली से 269 किलोमीटर दूर हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा कोविड केयर अस्पताल की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री तीरथ ने रक्षा मंत्री को धन्यवाद दिया और रक्षा मंत्री ने जरुरत पड़ने पर और मदद का भी आश्वासन दिया।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बिस्तर के कोविड केयर अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ ने दो जून को उद्घाटन किया था। इस अस्पताल में अति आवश्यक सुविधा के साथ 375 ऑक्सीजन बिस्तर और 125 आईसीयू बिस्तर वेंटिलेटर के साथ शत प्रतिशत पावर बैकअप और मौसम की स्थिति के मुताबिक केंद्रीय वातानुकूलित सुविधा है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

यह अस्पताल पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन चंद्र जोशी के नाम पर है। जो पैथोलॉजी प्रयोगशाला, फार्मेसी, एक्स-रे और ईसीजी इकाइयों से पूरी तरह सुसज्जित है। यह अस्पताल तीन जून से लोगों के उपचार के लिए शुरू हुआ था और इसे सरकारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *