पीएम का देश के नाम संबोधन : प्रदेश के हिस्से का 25 प्रतिशत वैक्सीनेशन भी केंद्र करेगा, दीपावली तक बढ़ी मुफ्त राशन योजना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब प्रदेश सरकारों को सौंपी गई 25 प्रतिशत के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी भी केंद्र सरकार ही उठाएगी। यह वैक्सीन पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। यह अलग बात है कि निजी चिकित्सालयों में वैक्सीन लगवाने लोगों को पहले वाली ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निजी चिकित्सालय वैक्सीन की हर डोज पर निर्धारित कीमत पर 150 रूपये का सर्विस चार्ज ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में केंद्र सरकार यह अभियान 21 जून यानी योग दिवस से शुरू करेगी। इस बीच प्रदेश सरकारों के साथ बैठकर रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि हर राज्य के पहले ही बता दिया जाएगा कि उसे कब और कितनी डोज मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि उपलब्धता के साथ पूरे अनुशासन के साथ सबको वैक्सीन लगे यह हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने पिछले साल लॉक डाउन के समय शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दीपावली तक बढ़ाने का ऐलान भी किया। उनहोंने कहा कि भारत के अस्सी करोड़ लोगों को हर महीने मुफ्त राशन दिया जाएगा।