बीबीएन : लोगों की सेहत से बड़ा मुद्दा मेरे लिए कोई नहीं, पूर्व विधायक ने 36 पंचायतों व सरकारी अस्पतालों को सौंपे 325 आक्सीमीटर

बीबीएन। दून के पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने आज लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उदेश्य से नई पहल की है। उन्होंने दून विधानसभा की समस्त 36 ग्राम पंचायतों व सरकारी अस्पतालों व औषधालयों को 325 आक्सीमीटर प्रदान किए। अपनी गृह पंचायत हरिपुर संडोली में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में उन्होंने पंचायत प्रधानों व उपप्रधानों को आक्सीमीटर सौंप कर इस अभियान की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने बददी अस्पताल में जाकर डाक्टरों को आक्समीटर प्रदान किए। कहा कि नालागढ़, बददी व कुनिहार अस्पताल में पर्याप्त आक्सीमीटर नहीं थे जिससे मरीजों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा पंचायत प्रधानों को पांच-पांच आक्सीमीटर प्रदान किए गए ताकि अगर किसी का आक्सीजन लेवल चैक करना हो तो तुरंत हो सके। यह सेवा पूरी पंचायता में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहेगी वहीं अगर कहीं कमी है तो वो हमें सीधे संपर्क भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

इस अवस पर प्रदेश कांग्रेस सचिव मदन लाल चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, पंचायत प्रधान हंसराज, पंचायत प्रधान बेबी रानी, पंचायत प्रधान ढेला नीलम चौधरी, उप प्रधान ढेला तरसेम चौधरी, उप प्रधान किशनपुरा अब्दुल गफूर, पूर्व उप प्रधान किशनपुरा संजीव कुमार, बीडीसी रामरतन चौधरी व बीबीएन इंटक प्रधान संजीव कुंडलस भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *