नालागढ़ न्यूज : गरीब लड़की की शादी के लिए मदद के लिए आगे आए शहरवासी
नालागढ़। बेटी की दिल की बीमारी से पार पाने के बाद उसके हाथ पीले करने की चिंता एक बाप ही समझ सकता है। लेकिन अगर समाज साथ हो तो फिर ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान न निकल सके। नालागढ़ शहर के लोगों ने ऐसी ही एक गरीब लड़की के हाथ पीले करने अपने अपने सतर से योगदान देकर मानवता कि मिसाल पेश की है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए शहर वासियों का कहना है कि पहले तो बेटी हार्ट की मरीज थी और जो घर परिवार के पास था वह लड़की के इलाज पर खर्च कर दिया। उसके बाद बेटी की शादी रखी गई थी, लेकिन परिवार आर्थिक तौर पर कमजोर होने के चलते इस बेटी की शादी करने में असमर्थ था लेकिन जैसे ही शहर वासियों को पता चला तो शहर वासियों ने एकत्रित होकर बेटी की शादी के लिए सामान इकट्ठा किया और इस गरीब कन्या की शादी कर उसे दहेज का सामान भेंट कर दिया है। शहरवासियों का कहना है कि लोगों को ऐसे मामलों में खुलकर आगे आना चाहिए ताकि जो परिवार बेटियों की शादी करने में असमर्थ है उनको मदद मिल सके।