बागेश्वर न्यूज : वट सावित्री महापर्व और विश्व भूगर्भ जल दिवस पर देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में मलड़ा व उनकी टीम ने रोपे बरगद के पौधे

बागेश्वर। मंडलसेरा देवकी लघु वाटिका नौला गधेरा समीप वटसावित्री महापर्व एवं विश्व भूगर्भ जल दिवस के शुभअवसर पर मात्र शक्ति द्वारा सुहाग की दीघार्यु घर परिवार में सुख शांति समर्दि खुशहाली के लिए बरगद के पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमी किशन मलड़ा ने बताया कि सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाला बरगद अकेला ऐसा वृक्ष है जो जल के स्थिरीकरण एवं भूक्षरण को रोकता है। कार्यक्रम में देवकी देवी, रमा देवी, ममता देवी, मनीषा मलड़ा, टीना, दिया बिष्ट, भजन सिंह, राजेन्द्र सिंह, व मोहित गोस्वामी आदि ने भागीदारी कर रोपित पौधे के संरक्षण का संकल्प लेते हुए आज बिभिन्न स्थानों में वाटिका द्वारा भेंट बरगद के पौधों को वृक्ष बनने तक अपने संरक्षण रखने की अपील करते हुए विश्व भुगर्व जल दिवस वटसावित्रीपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *