चंपावत न्यूज : बहुत खूब/ बुजुर्गों व लाचार लोगों को घर-घर जा कर टीका लगा रहे डा. पांडेय
मनोज राय
चम्पावत। कोराना काल में चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों व स्वस्थ सेवा से जुड़े लोगों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ये वही फरिश्ते हैं, जिन्होंने कोराना काल में किसी का बेटा बन कर उसकी चिता को अग्नि दी, तो स्वयं भूखे रहकर दूसरो का पेट भरा। वर्तमान में कोराना को हराने के लिए देश भर में वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर चल रहा है। स्वस्थ कर्मी रात दिन टीकाकरण के कार्य में लगे हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं सैशन साइट कलचौड़ा-कर्णकरायत के वैक्सीनेटर ऑफिसर फार्मेसिस्ट ड. सतीश चन्द्र पाण्डेय। डा. सतीश द्वारा कोरोना की पहली लहर व दूसरी लहर में लोगों के घर घर जाकर उनकी सहायता की। वैक्सीनेशन कार्य में भी डा. सतीश जी—जान से जुटे हुए हैं। ड. सतीश ने ग्राम पंचायत फोर्ती में गुरुवार को लगे कोविड़ टीकाकरण शिविर के दौरान 93 वर्षीय वृद्धा भवानी देवी को घर जाकर टीका लगाया। इसके अलावा पाण्डेय द्वारा 86 वर्षीय चनी देवी, वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में गोली लगकर घायल हुए जांबाज बुजुर्ग हीरा बल्लभ सुतेडी को भी घर जाकर टीका लगाया। ग्रामीणों ने टीकाकरण टीम द्वारा निःशक्त बुजुर्गों को टीका लगाने की सराहना की है।सामुदायिक स्वस्थ केंद्र के ड. जुनैद कमर ने टीकाकरण टीम की सराहना की है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मानवीय संवेदना औऱ पहाड़ की परिस्थितियों के अनुसार जनता की मदद कर रहे हैं, ताकि कोरोना की इस लड़ाई में जीत हासिल की जा सके। पाण्डेय कई बरसो से पहाड की दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवा देकर लोगों की मदद कर रहे। डॉ सतीश कहते है की कर्म ही पूजा है, वह नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते हैं।